मंगलवार, 13 दिसंबर 2011

मेरी एक कविता "जंगल के बारे में "

                                          जंगल के बारे में
जंगल के बारे में
बस मुझे इतना ही पता है
वहाँ पेड़ होते हैं
हरियाली होती है
मानसून अपना रास्ता नहीं भूलते
जंगल के होने से
और वह सब
जो मैनें किताबों में देखी है

जंगल कहीं नहीं आता
हमारे रास्ते पर
गाँव से शहर आने तक
किताब इस बारे में
ज़्यादा कुछ नहीं बोलती

जिस-जिस नें जंगल को लिखा
सिर्फ़ लिखा
पढ़ा नहीं.....


                                            पथिक तारक

गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

मेरी एक कविता "खिलौनो से "

                                    खिलौनो से

बच्चे के पास
चार खि़लौने है
एक मोटर गाड़ी,एक पतंग
बैलगाड़ी और बंदर

बच्चा बताता है-
मोटर गाड़ी ऐसी चलेगी
और यहाँ पर टकरा कर उलट जायेगी

बच्चा पतंग उड़ाता हुआ बताता है
ऐसी उड़ती है पतंग
यहाँ जगह नहीं बची है इसलिए
उलझ जायेंगे इसके धागे

बच्चा अपनी बैलगाड़ी दौड़ाता निकल जाता है
लौट कर कहता है
जितना चाहो दौड़ाओ
पेट्रोल नही चाहिए इसे

बच्चा बताता है
यह बंदर है
चाबी भरो तो नॅाचता है
इसके घर जो नहीं बचे अब .


                                       पथिक तारक


मंगलवार, 29 नवंबर 2011

मेरी एक कविता "पेड़ पतंग और बच्चा "

                              पेड़ पतंग और बच्चा

नीले आकाश में
उड़ता है पतंग
डोर बच्चे के हाथ में होती है

बच्चे की स्मृति में
फड़फड़ा कर उड़ती है चिड़िया
और वह जा बैठता है
उसकी पीठ पर

अपनी बाँहों में
पूरा आकाश लपेटे हुए
देखता है वह अपने को
पेड़ के ऊपर उड़ता पतंग

पतंग और पेड़
पेड़ और पतंग
बच्चे की स्मृति में
चढ़-चढ़ कर बोलते हैं.


                           पथिक तारक



गुरुवार, 10 नवंबर 2011

मेरी एक कविता" अभिनय "

                                 अभिनय

बच्चा
चिन्दिंयों का बनाता है गोला
खेलता है फुटबाल
और कभी नहीं हारता
अपना मैच

 बच्चा
जा बैठता है
पेड़ के काँधे पर
और उड़ता है आकाश में
दूर-दूर तक

बच्चा
जा खड़ा होता है
ऊँचे टीले पर
और हो जाता है
पेड़ से भी बड़ा

बच्चा
कागज़ के कोरे पन्ने पर
बिखेरता है शब्द
और शब्द
बतियाते हैं उससे

बच्चा
जब-जब बोलता है
खिलौने खेलते हैं
और चिड़िया गाती है

दिन
सब कुछ देखता है
सब कुछ सुनता है
और करता है बच्चे सा अभिनय
बच्चे की ख़ातिर.


                              पथिक तारक





शुक्रवार, 4 नवंबर 2011

मेरी एक कविता" चीटियों के बहाने"

                             चीटियों के बहाने

 चीटियाँ
 कतारबध्द एक के पीछे एक
अपने-अपने अण्डों को सीने से लगाये
घर  देहरी,चौखट और दीवार फाँद
उलट कर रख देती है मौसम का पन्ना

चीटियाँ 
मौसम   के आते-जाते
मौसम के जाते- जाते
छेद डालती है पृथ्वी का सीना
और बना लेती है उसमें अपना घर

चीटियाँ  
कभी रोटी के टुकड़े
कभी चॅावल के दाने
तो कभी गुड़ की डली
ढो कर
सहेज लेती है
पूरा का पूरा मौसम

इस मौसम से उस मौसम...
और उस मौसम से उस मौसम तक

चीटियाँ
अपने-अपने  मोर्चे पर
अकेली नहीं होती.

                                 पथिक तारक










शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2011

एक कविता - "मछली"

                      मछली

मछुवारा
तालाब को देख कर बताता है
इसमें इतनी मछली है
और  वह इस जाल से फँसेगी

मछली क्या करेगी ?
जाल मछुवारे का
मछली भी उसकी पाली हुई

मैं केवल
मछुवारे को बदल सकता हूँ.


                     पथिक तारक

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2011

एक कविता "पेड़ से बात करो"

                     पेड़ से बात करो
 पेड़ को छुओ
इसमे भी झुरझुरी होती है
काँपते हैं इसके पत्ते

ड़गाल पर चढ़ो
भर-भरा कर उड़ जायेगी चिड़ियाँ सारी
और वीरान हो जायेगी इसकी दुनिया

एक पत्ता तोड़ो
मौसम उलट देगा अपना पन्ना
और तुम्हारे हाथ सूखे पत्ते लगेंगे

पेड़ से बात करो......


                    पथिक तारक

सोमवार, 17 अक्तूबर 2011

एक कविता "चाँद के बारे में"

             चाँद के बारे में

मैं
रात का
काला
उदास चेहरा

चाँद को
अच्छा नहीं लगा

वह
डूब गया...

              पथिक तारक



शनिवार, 8 अक्तूबर 2011

मेरी एक कविता "परिचय सम्मेलन से लौटते हुए"

                     परिचय सम्मेलन से लौटते हुए

जैसे बाज़ार
वैसी ही हड़बड़ी
जैसे चिड़िया घर के पाँखी
वैसे ही उनके पंख कटे-कटे से

सब कुछ जैसे उड़ता हुआ
जैसे सवालात्
वैसे ही लोग अपनी-अपनी आँखों समेत

जैसी उम्र
वैसी ही रंगा-पुता मन
जैसे सुबह-सुबह का स्वप्न था यह सब

सोचती है वह
परिचय सम्मेलन से लौटते हुए

सोचती है वह
कितना कुछ बदल गया
सल्लो से हो गई संध्या
जैसे बिट्टू से बेटी

उसकी फ्राक साड़ी हो गई
फड़फड़ा कर उड़ती हुई
जैसे माँ का उत्सुक चेहरा
और पिता का नींद हो
या गुड़िया की हँसी
जो खत्म हो जाती है चाबी के साथ

परिचय सम्मेलन से लौटते हुए
सोचती है वह
घर देहरी के बाहर भी लोग हैं
बाज़ार में बैठे हुए

और ....और भी बहुत कुछ है
स्वप्नों के होते हुए भी
परिचय के इस समुद्र में..
गुम होता हुआ....

जैसे वह............
जैसे उनका परिचय......


                                    पथिक तारक

बुधवार, 28 सितंबर 2011

एक कविता "सवाल" जो आपसे भी किये जाते रहेगें...............................

             सवाल


जरूरी है
भाई, पिता उसके और उनके
लिखे हुए को पढूँ,सोचू
सोच कर जवाब दूँ
और इंतजार भी करूँ

यहाँ वे सवाल भी है
जो मेरे लिए तो है
पर मेरे नहीं,
हिदायतें भी है कि-
ये सब जरूरी है
जरूरी है, कोई सवाल न उठाऊँ

यहाँ घर के टूटने का डर है
डर है कि सभी डरे हैं

मैं बड़ा हो गया हूँ
यह जरूरी है कि अब सवालों से डरूँ.


                                                पथिक तारक



रविवार, 25 सितंबर 2011

अपने कवि मित्र एकान्त के लिए एक कविता

                      दोस्त का आगमन


बरसों बाद
घर की ड्योढ़ी पर
आ खड़ा हुआ दोस्त

खिल उठी मेरी बाँहे
दोस्त का ठहाका गूँजा

दोस्त की बातों में शामिल हई
उसकी नौकरी, शहर
शहर के दोस्त
और दोस्तों की बातें

मैंने
अपने बिसरे दिन याद किये

घर की छप्पर ने
दोस्त के कन्धे छू लिए

मुझे मालूम हुआ
शहर में उसके पास
अटारी वाला घर है.

दोस्त ने कोसा
मेरे बौनेपन को
मैंने देखा
वह अब पूरे छ: फुट का है

दोस्त ने याद दिलाया
मेरा कालापन
मैंने पाया
उसका रंग और निखर आया है

पूरे समय  दोस्त
खुरचता रहा
घर के उखड़ते पलस्तर को

मैं चिन्तित हुआ
बरसात को ले कर

दोस्त हँसता रहा
हर पुरानी चीजों को ले कर
मैं केवल शामिल होता गया

गाँव से
जल्दी ऊब कर जाता दोस्त
मुझे एकदम नया लगा

मैंने अपने पुराने दोस्त को
खारिज नहीं किया


                                पथिक तारक











गुरुवार, 22 सितंबर 2011

नदी के बहाने .......... कुछ कविताएँ.




   नदी -  एक


नदी
चढ़ रही होती है
 अपनी बाँहे खोल
ऐसे में डोबता हूँ
 अपने पाँव
नदी में

औरर उसके साथ
रात-रात भर भीगना
याद आता है.




          नदी  -  दो


नदी
जब बह रही होती है
थपथपाती किनारो की पीठ

ऐसे में ठेलता हूँ अपनी डोंगी
उछलती है नदी
और चुम लेती है डोंगी का माथा

हथेलियों के बीच महसुसता ह्ँ नदी
जैसे कि तुम्हारा भीगा चेहरा.


      नदी  -   तीन


नदी
हँसती है रात-रात भर
ओर खेलती है मछलियाँ
जैसे अजन्मा बच्चा
कुलबुलाता है माँ की कोख मे

मैं
डालता हूँ जाल नदी में
छपाक से
सिमटती है नदी
दूर-दूर तक भाग जाती है नदी
खिलखिलाती हुई

जैसे वह.


    नदी   -  चार


नदी
चली है अपने गाँव से
नहीं लौटेगी वह वापस
 फिर कभी

टहलते हुए मैं
देखता हूँ अपने को नदी में
नदी के साथ

नदी ही तो है वह
बहती हुई
मेरे भीतर.


                            पथिक तारक



गुरुवार, 15 सितंबर 2011

एक कविता "मेरा लौटना"

          मेरा लौटना

स्मृतियों में दर्ज है ऐसी तारीखें
मेरे जन्म की,
नौकरी लगने की तारीख,
शादी की
मामा के अचानक चले जाने की तारीख
और जैसे मेरे घर छोड़ने की भी


कुछ घर गाँव है
जिन्हे मैं छोड़ आया
मामी का घर नानी का गाँव
फुफेरे बड़े भाई की कोठरी
और माँ ....  पिता का गाँव

अभी भी बची है कुछ इच्छाएँ
अदद् तरक्की पा लेने की
एक अच्छे पिता बनने की इच्छा
और यह कि
यहीं कहीं हो छोटा सा अपना घर,

अभी बहुतों ने नहीं छोड़ा है साथ
इस शहर की पुरानी मकान मालकिन
जो चली आती है जब भी मन करे
बड़े भाई जैसे मित्र
जो अक्सर मिला देते हैं, मुझे मुझसे
पत्नी है ,जिसे न कहना नहीं आता

और उम्मीद
जिसके होने में है
 मेरा लौटना.

                        पथिक तारक










सोमवार, 12 सितंबर 2011

कविता संग्रह "अपना ही विस्तार" से एक कविता

जिक्र

बात इतनी कि
जंगल का जिक्र हो
और मन हरा हो जाये

बात इतनी कि
पहाड़ का जिक्र हो
ओर आदमी
अपना कद साफ-साफ पहचान सके

बात इतनी कि
नदी का जिक्र हो
तब आदमी डूब -डूब जाये उसमें
और उसका सुखा हृदय हो जाये लबालब

बस बात इतनी ही कि
रस्ते का जिक्र हो
तो आदमी को याद आ जाये
कि उसे जाना कहाँ है.

                       पथिक तारक