सवाल
जरूरी है
भाई, पिता उसके और उनके
लिखे हुए को पढूँ,सोचू
सोच कर जवाब दूँ
और इंतजार भी करूँ
यहाँ वे सवाल भी है
जो मेरे लिए तो है
पर मेरे नहीं,
हिदायतें भी है कि-
ये सब जरूरी है
जरूरी है, कोई सवाल न उठाऊँ
यहाँ घर के टूटने का डर है
डर है कि सभी डरे हैं
मैं बड़ा हो गया हूँ
यह जरूरी है कि अब सवालों से डरूँ.
पथिक तारक
जरूरी है
भाई, पिता उसके और उनके
लिखे हुए को पढूँ,सोचू
सोच कर जवाब दूँ
और इंतजार भी करूँ
यहाँ वे सवाल भी है
जो मेरे लिए तो है
पर मेरे नहीं,
हिदायतें भी है कि-
ये सब जरूरी है
जरूरी है, कोई सवाल न उठाऊँ
यहाँ घर के टूटने का डर है
डर है कि सभी डरे हैं
मैं बड़ा हो गया हूँ
यह जरूरी है कि अब सवालों से डरूँ.
पथिक तारक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें